चुनाव बाद बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या- 2 टीएमसी नेताओं के घर छापा

चुनाव बाद बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या- 2 टीएमसी नेताओं के घर छापा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा वर्ष- 2021 में हुए चुनाव के बाद अंजाम दी गई हिंसा की घटना में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के घर छापामार कार्यवाही की गई है।

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के काठी में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता देबब्रत पांडा एवं ब्लॉक अध्यक्ष नंददुलाल मेती के घर सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है।

सीबीआई की यह छापामार कार्यवाही वर्ष- 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या किए जाने के मामले की जांच के चलते अंजाम दी गई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन्मेजय दोलुई की हत्या के संबंध में दर्ज हुई फिर में देबब्रत पांडा एवं ब्लॉक अध्यक्ष नंददुलाल मेती के बेटे तथा 52 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जन्मेजय दोलुई की 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top