पंचायत चुनाव में सत्ता में आने पर बीजेपी पीसी राज समाप्त करेगी

पंचायत चुनाव में सत्ता में आने पर बीजेपी पीसी राज समाप्त करेगी

भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि पंचायतों चुनाव में सत्ता में आने पर वह पीसी राज को समाप्त करेगी।

भाजपा ने कहा कि सत्ता में आने पर धान की सरकारी खरीद में बिचाैलिए और मनरेगा के अंतर्गत जारी होने वाले फंड की लूट को रोकने के लिए पहल की जायेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समिर मोहंती ने पंचायत चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत घर पाने के लिए किसी को भी 20 हजार और शौचालय के लिए दो हजार रूपये की रिश्वत नहीं देनी होगी।

मोहंती ने कहा कि राज्य के 30 जिलों के योग्य लाभार्थियों की पहचान करके घर, शौचालय और आर्थिक लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश के आधार दिए जाएगे।

उन्होंने कहा कि सरपंच को कानून सम्मत सभी अधिकार दिए जाएंगे और सरपंच पंचायत के विकास के लिए ग्राम सभा के वार्ड सदस्य के सहयोग से योजना तैयार करेंगे।

उन्होंने ऐसा प्रावधान बनाने का आश्वासन दिया जिससे सुनिश्चित हो कि जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष और समिति सदस्य स्वतंत्र और भय के बिना कार्य करें।

मोहंती ने कहा कि पार्टी धान खरीद में होने वाली धांधली को समाप्त करेगी।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए एसएचजी के सदस्यों को औद्योगिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।




Next Story
epmty
epmty
Top