नाला सफाई को लेकर भाजपाई सफाईकर्मी आमने सामने-हुई हाथापाई

खतौली। नाले की सफाई की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं की अधिकारियों व सफाई कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई। आपसी टकराव और हाथापाई की घटना के बाद सफाई कर्मचारी पालिका परिसर में धरना देकर बैठ गए और इस मामले में आरोपी भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
दरअसल जीटी रोड पर नगर की आवास विकास कॉलोनी के सामने से होकर गुजर रहे नाले की सफाई ना होने की वजह से लोगों के सामने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। बृहस्पतिवार को भाजपा के महामंत्री नीटू उपाध्याय, अमित उपाध्याय, ओमपाल और सुधीश पुंडीर आदि भाजपा नेताओं के साथ कॉलोनी के अनेक लोग नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां अधिकारियों से मुलाकात कर भाजपा नेताओं ने नाले की तुरंत सफाई कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि इसी दौरान भाजपा नेताओं की नगर पालिका परिषद कार्यालय में मौजूद अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे पहले कि दोनों पक्षों के बीच हस्तक्षेप कर मामला सुलझवाया जाता, इससे पहले ही आपसी कहासुनी का मामला हाथापाई की नौबत तक पहुंच गया। काफी देर तक दोनों पक्षों में हाथापाई होती रही। पालिका में भाजपाई और सफाईकर्मियों में विवाद की सूचना पर तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने हस्तक्षेप कर भाजपा नेताओं और सफाई कर्मियों के बीच मामला सुलटवाने का प्रयास किया। मगर दोनों पक्षों के अपनी बात पर अडे रहने की वजह से मामला नहीं सुलझा और सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर बाल्मीकि की अगुवाई में कर्मचारी नारेबाजी करते हुए पालिका में धरना देकर बैठ गए। इस दौरान धरने पर बैठे पालिकाकर्मियों ने मारपीट करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और कार्रवाई की मांग पूरी ना होने पर शहर में सफाई कार्य ठप करने की चेतावनी दी है। इस मामले को लेकर काफी समय तक नगर पालिका परिषद में गरमा गरमी का माहौल बना रहा।