जिंदा पत्रकार को बंगाल हिंसा में अपना मृत कार्यकर्ता बताने पर घिर गई भाजपा

जिंदा पत्रकार को बंगाल हिंसा में अपना मृत कार्यकर्ता बताने पर घिर गई भाजपा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा में अपने कार्यकर्ता के मारे जाने का दावा करते हुए टीएमसी पर हिंसा के आरोप लगाने वाली भाजपा इंडिया टुडे ग्रुप के एक पत्रकार की तस्वीर अपने कार्यकर्ता की बताकर शेयर करने पर बुरी तरह से घिर गई है। भाजपा की पश्चिम बंगाल आई टी सेल ने बीते दिनों बंगाल हिंसा से जुडा बताते हुए एक वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें पत्रकार अभ्रो बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। अब इस वीडियो को लेकर भाजपा बुरी तरह से घिर गई है और टीएमसी ने उसके ऊपर फेक न्यूज के जरिए राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। पूरी तरह से जिंदा अभ्रो बनर्जी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि उनकी तस्वीर का भाजपा की ओर से गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। अभ्रो बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं अभ्रो बनर्जी हूं। जिंदा और सुरक्षित हूं। सीतलकुची से 1300 किलोमीटर की दूरी पर हूं। भाजपा की आईटी दावा कर रही है कि मैं मानिक मोइत्रा हूं और शीतलकुची में मेरी मौत हो गई है। कृपया इस पर यकीन न करें और ना ही चिंतित हो। एक बार फिर से दोहरा दूं कि मैं जिंदा हूं। इसके साथ अभ्रो बनर्जी ने बंगाल भाजपा के पेज से शेयर हुए वीडियो का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसमें उनकी तस्वीर दिख रही है। हालांकि अपनी गलती समझ में आते ही भाजपा ने अब उस तस्वीर को हटा दिया है और एक नया वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है भाजपा नेता देशभर में टीएमसी पर राज्य में हिंसा करवाने और उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की जान जाने के आरोप लगाते हुए अपनों घरों से धरना देते हुए केंद्र से कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top