पूर्व पीएम के पैतृक गांव पहुंचे BJP अध्यक्ष ने किया हवन-दी श्रद्धाजंलि

पूर्व पीएम के पैतृक गांव पहुंचे BJP अध्यक्ष ने किया हवन-दी श्रद्धाजंलि

हापुड़। जनपद में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी जन्म स्थली स्थित गांव नूरपुर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हवन किया। इसके अलावा उनके पैतृक गांव में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम के आदर्शों को अपनाने का प्रण लिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व पीएम ने किसानों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कोरोना को लेकर सरकार तैयारियां पूरी कर चुकी है। पीएम मोदी हाई लेवल की बैठक कर चुके हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में पूर्व में भी कोरोना पर जिस तरह काबू पाया गया था। उसको लेकर डब्लूएचओ ने भी प्रशंसा की थी।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर मास्क और सैनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट का जो भी फैसला आएगा वो माना जाएगा। हालांकि, पार्टी चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। उधर कार्यक्रम में किसान दिवस पर किसानों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक हरेद्र तेवतिया, विधायक विजयपाल आढ़ती, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, डीएम मेधा रूपम, कुणाल चौधरी, सतीश चौधरी, अशोक शर्मा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top