टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में उतरे BJP सांसद- स्कूल शिक्षा...

टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में उतरे BJP सांसद- स्कूल शिक्षा...

बरेली। ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध कर रहे टीचरों के समर्थन में उतरे भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को चिट्ठी भेज कर टीचरों की गरिमा एवं विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए अपने आदेश पर पुनर्विचार करने को कहा है।

मंगलवार को बरेली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद छत्रपाल गंगवार स्कूल शिक्षा महानिदेशक को लिखी चिट्ठी के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के बरेली लोकसभा सीट के सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की ओर से उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक को लिखी गई चिट्ठी में टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेशों पर पुनर्विचार करने को कहा गया है।

भाजपा सांसद की ओर से स्कूल शिक्षा महानिदेशक को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने उन्हें बताया है कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को डिजिटल उपस्थिति के आदेश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में टीचरों की ओर से अपनी समस्याएं बताते हुए कहा गया कि मौसम या वाहन की कमी के कारण विद्यालय में देरी से पहुंचने पर हाफ सीएल, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति व टीचरों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने आदि से उन्हें अवगत कराया है।

भाजपा के सांसद ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक से कहा है कि वह टीचरों की समस्याओं के संबंध में मंथन करते हुए शिक्षकों की गरिमा एवं विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए अपने आदेश पर पुनर्विचार करें।

Next Story
epmty
epmty
Top