भाजपा सांसद के बड़े भाई का कोरोना से निधन

लखनऊ। देश में ऑक्सीजन की किल्लत से रोजाना लोगों की जाने जा रही है। लोग अपनों को सामने मरते देख रहे हैं। बेबसी का आलम यह है कि वह कुछ कर भी नहीं सकते। ऑक्सीजन के लिए दर-दर की ठोकरें खाते हैं मगर ऑक्सीजन सिलेंडर तक नहीं मिल रहे है। सरकार तमाम तरह के दावे कर रही है कि देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। विदेशों से ऑक्सीजन मंगाई जा रही है।मगर जब मरीजों की जान नहीं बच पा रही है तो ऐसे दावों का आप खुद परीक्षण कर सकते हैं कि हालात किस हद तक गिर चुके हैं। आम जनता से लेकर बड़े-बड़े वीआईपी तक बड़े-बड़े राजनेता सांसद,विधायक सब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। किसी के परिवार से कोई बीमार है तो किसी का भाई उसके सामने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बड़े भाई महावीर प्रसाद का देर रात्रि कोरोना की वजह से निधन हो गया। वह 1 सप्ताह से लखनऊ के केजीएमयू कोविड-19 अस्पताल में भर्ती थे। भाजपा सांसद ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है कि उनके भाई का कोरोनावायरस की वजह से निधन हो गया।
विदित हो कि भाजपा सांसद ने शनिवार को ही ऑक्सीजन को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें वह लखनऊ में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठा रहे थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर ऑक्सीजन को लेकर शासन प्रशासन का रवैया ठीक नहीं हुआ और किल्लत इसी प्रकार से जारी रही तो वह धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। इस दौरान सांसद किशोर ने वीडियो संदेश में यह भी कहा था कि उनके पास रोजाना सैकड़ों व्यक्ति की ऑक्सीजन की मांग को लेकर फोन आ रहे है,मगर वह मजबूर है। उनके सामने मजबूरी है, ऐसे हालात में वह भी किसी की मदद नहीं कर पा रहे हैं। कल ही यूपी के चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया था कि देश की राजधानी लखनऊ प्रदेश के अस्पतालों में सब ठीक हैं। कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं है, मगर भाजपा सांसद कौशल किशोर के वीडियो संदेश में मंत्री के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी थी। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, जब भाजपा सांसद के भाई तक सुरक्षित नहीं है। तो आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा?
