BJP सांसद ने दिए पार्टी के विभीषणों की खोज के निर्देश- बोले चुनाव...
कन्नौज। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने अपनी ही पार्टी के विभीषणों की खोज के निर्देश कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा है की सभी बूथ प्रमुख पार्टी का विरोध करने वाले ऐसे सपा कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें दें जो भाजपा कार्यकर्ता के सहयोग से अपना काम निकालने में लगे हुए हैं।
शुक्रवार को कन्नौज लोकसभा के नाम से तैयार किए गए ट्विटर हैंडल पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के आदेशों के बाद जारी की गई अति आवश्यक सूचना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि सभी बूथ प्रमुख अपने-अपने बूथों पर पार्टी का विरोध करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करते हुए उसे विधायक एवं सांसद को दें। आदेशों में कहा गया है कि वह सूची कार्यालय में रखे कंप्यूटर पर फीड की जाए।
कहा गया है कि अभी प्रदेश एवं केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के यही गुंडे जिन्होंने बीजेपी का विरोध किया है वहीं अब भाजपा से लाभ लेने के लिए किसी ने किसी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के सहयोग से अपना काम निकालेंगे।
निर्देशों में कहा गया है कि विधायक एवं सांसद इसको गंभीरता से लें क्योंकि यदि कोई सपा का कार्यकर्ता लाभ ले रहा है तो उसे रोकें। यदि कोई पार्टी का कार्यकर्ता उन्हें सहयोग कर रहा है तो उसका विरोध करें। कहा गया है कि निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी और अपने बच्चों के भविष्य पर फैसला ले। यदि गंभीरता से नहीं लिया गया तो भविष्य में पछताने के सिवाय कुछ नहीं रहेगा।