बीजेपी MLA की पत्नी को एक दिन की नौकरी में महीने भर की पगार

बीजेपी MLA की पत्नी को एक दिन की नौकरी में महीने भर की पगार

हमीरपुर। पति के एमएलए होने का फायदा उठाते हुए शिक्षिका पत्नी महीने भर में सिर्फ एक दिन के लिए स्कूल जाती है और पूरे महीने की हाजिरी चढ़ाकर पूरी तनख्वाह उठा लेती है। आरोप है कि अपने स्थान पर शिक्षिका ने अन्य किसी महिला को महज 5000 रूपये की तनख्वाह पर स्कूल में पढ़ने के लिए रखा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे उत्तर प्रदेश के बीजेपी सदर विधायक की महिला शिक्षिका पत्नी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक डॉक्टर मनोज प्रजापति के पैतृक गांव विकासखंड सुमेरपुर के पोथिया स्थित गांव के कन्या प्राथमिक विद्यालय में उनकी पत्नी की सहायक अध्यापक के पद पर तैनाती है।

वायरल हो रहे वीडियो में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी एमएलए की पत्नी कभी भी स्कूल नहीं जाती है और महीने में सिर्फ एक दिन स्कूल जाने के बाद उसी दिन महीने भर की हाजिरी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करके अपना काम पूरा कर देती है। महिला शिक्षिका पर आरोप है कि उसने गांव की ही एक अन्य महिला श्रेया सचान को 5000 रूपये महीने की पगार पर अपनी जगह पढ़ाने के लिए स्कूल में रख छोड़ा है। इस बीच वायरल हो रहे वीडियो को लेकर स्कूल की प्रधानाध्यापक पुष्पा सचान का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक महिला शिक्षिका देशप्राची चक्रवर्ती महीने में केवल एक दिन के लिए स्कूल आती है और उपस्थिति रजिस्टर में पूरे महीने भर की हाजिरी के हस्ताक्षर करके वापस चली जाती है।


उन्होंने भी स्वीकार किया है कि महिला शिक्षिका ने गांव की ही एक प्राइवेट शिक्षिका को अपने स्थान पर स्कूल में पढ़ने के लिए लगा रखा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि बीजेपी के सदर विधायक से जुड़ा मामला होने की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग के आल्हा अफसर इस मामले में कार्यवाही करने की बजाय चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने कहा है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले की जांच कराएंगे जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के सदर विधायक डॉक्टर मनोज प्रजापति ने इसे विरोधियों की साजिश बताकर मामले से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है।

Next Story
epmty
epmty
Top