बीजेपी एमएलए के बेटे की धमकी- तेरी खाल में भूसा भर दूंगा

आगरा। भारतीय जनता पार्टी के एमएलए एवं पूर्व सांसद के बेटे ने ब्लॉक कर्मचारी को धमकी दे डाली और कहां कि तेरी खाल में भूसा भर दूंगा। एमएलए के बेटे की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद एमएलए के बेटे ने सफाई देते हुए कहा है कि वायरल हो रहा ऑडियो अधूरा है। हमने कोई भी गलत बात नहीं कही है। कानून अपना काम करेगा। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।
दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद आगरा की फतेहपुर विधानसभा सीट के भाजपा विधायक एवं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एमएलए का बेटा ब्लॉक कर्मी के साथ तू तड़ाक करते हुए कह रहा है कि तू फोन नहीं उठाता है। तेरी खाल में भूसा भर दूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब सियासी हलकों समेत अन्य क्षेत्रों में हड़कंप मचा है।
पीड़ित ने विधायक के बेटे से जान का खतरा बताते हुए कहा है कि वह इसे लेकर अफसरों से मुलाकात करेंगे। जानकारी मिल रही है कि फतेहपुर विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी के खिलाफ खंड विकास अधिकारी अकोला में एपीओ सुशील बाबू निगम ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि 2 अप्रैल को उनके मोबाइल पर रामेश्वर चौधरी का फोन आया था।
फोन उठाते ही एमएलए के बेटे ने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी और खाल में भूसा भरने की बात कहने लगे, जबकि पीड़ित शालीनता के साथ बात कर रहा था। पीड़ित का कहना है कि वह उनसे इस व्यवहार का कारण पूछते रहे लेकिन वह धमकी देने पर उतारू रहे। एमएलए के बेटे के धमकी भरे फोन से पीड़ित अब बुरी तरह से भयभीत है। एपीओ की ओर से थाना सिकंदरा में यह तहरीर दी गई है।