BJP विधायक का 'फादर और चादर' वाला बयान हुआ वायरल
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामेश्वर शर्मा का यहां एक आयोजन में 'फादर और चादर' को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
विधायक रामेश्वर शर्मा का यह वीडियो दशहरे के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक समारोह का बताया गया है। सभा में मौजूद लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे फादर और चादर से दूर रहें। वे लोगों से यह पूछना भी नहीं भूले कि क्या इसका आशय समझ गए हैं।
उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपना धर्म और संस्कृति नहीं भूलें। विधायक ने कहा कि हम लोग दुनिया को चलाने वाले बजरंग बली पर भरोसा करते हैं। हमें अपनी संस्कृति अपनाना चाहिए।
भोपाल में आयोजित दशहरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शर्मा कहते हैं, "फादर और चादर से दूर हो जाओ हिंदुओं, नहीं तो ये तुम्हें बर्बाद कर देंगे। पीर बाबा से दूर रहो। ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा हैं।" विधायक शर्मा यहीं नहीं रुकते। वह आगे कहते हैं कि पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन पर दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं। शर्मा ने आगे कहा, "अपनी संस्कृति का ख्याल रखो और गुड मॉर्निंग कहना बंद कर दो। सुबह उठकर श्लोक पढ़ें और धरती मां को धन्यवाद कहें जो हमें बहुत कुछ देती है।