बीजेपी एमएलए की गजब की सलाह- जो मांगे घूंस उसका जूते से हो वेलकम

बीजेपी एमएलए की गजब की सलाह- जो मांगे घूंस उसका जूते से हो वेलकम

समस्तीपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने घूंस मांगने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जूते से स्वागत करने की सलाह दी है। विपक्ष ने उनके इस बयान को हाथों-हाथ लेते हुए कहा है कि क्या सत्ताधारी दल के विधायक भी मारने पीटने की लोगों को सलाह दे रहे हैं।

समस्तीपुर की मोहद्दीनगर विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश कुमार ने घूंस मांगने वाले लोगों की जूते से पिटाई करने की सलाह दी है।

राजेश कुमार की ओर से दिए गए इस बयान के बाद अब राज्य की राजनीति तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश कुमार सरकार में राज्य के भीतर भारी भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किए गए कार्यक्रम में दिए बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अब सभी को भोजन और सभी को आवास दिया जा रहा है। जनता को मुफ्त में अनाज मिल रहा है और आवास योजना का लाभ भी पब्लिक को दिया जा रहा है।

लेकिन गरीबों का नाम आवास योजना से जोड़ने के लिए हजारों की राशि दलाली और घूंस के नाम पर वसूली जा रही है जो बहुत गलत बात है। उन्होंने कहा है कि पैसा किसी को नहीं देना है जो भी आपको ठगने का काम करता है उसकी कंप्लेंट हमारे से करें और उसे जूते मारकर ठीक करें। उन्होंने कहा है कि मुझे फोन करो मैं तुरंत मौके पर पहुंच जाऊंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top