BJP MLA से SDM को जान का खतरा- दी थाने में तहरीर
उत्तरकाशी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं अन्य नेताओं से अपनी जान को खतरा बताते हुए उपजिलाधिकारी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि एसडीएम की ओर से दी गई तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के एसडीएम सोहन सिंह सैनी की ओर से पुरोला थाने में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दुर्गेश्वर लाल एवं एक अन्य भाजपा नेता के खिलाफ तहरीर देते हुए विधायक पर जान से मारने की धमकी देने, एसडीएम की छवि धूमिल करने तथा एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। एसडीएम पुरोला सोहन सिंह सैनी की ओर से थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि 21 मई को रात लगभग 10 बजे उन्हें विधायक ने पुरोला गेस्ट हाउस में आने को कहा। रात अधिक होने के कारण मैंने असमर्थता जतायी। क्योकि मुझे विश्वस्त सूत्र से पता चला था कि विधायक और उसके समर्थक मेरे साथ अभद्रता कर सकते हैं।
तहरीर में कहा है कि अगले दिन मैं विधायक से मिलने गया तो उन्होंने गेस्ट हाउस में मिलने से इंकार कर दिया और कहा कि मैं तुमसे बाजार में मिलूंगा। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अगले दिन पुरोला बाजार में हंगामा किया। उनके समर्थकों ने उप जिलाधिकारी पुरोला मुर्दाबाद के नारे लगाए और मेरे साथ अभद्रता की गई।
एसडीएम ने कहा है कि फिताड़ी निवासी कृष्णा राणा सोशल मीडिया में मेरे खिलाफ भ्रामक शिकायती पत्र डाल रहे हैं।