बदमाश को छुड़ाने के लिए भाजपा MLA ने घेरा थाना- एनकाउंटर का...
कानपुर। हत्या के प्रयास के मामले में पिछले तकरीबन 3 महीने से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने समर्थकों के साथ डेरा डालते हुए थाने को घेर लिया और हंगामा करते हुए बदमाश को छोड़ने के लिए कहा। हंगामे के चलते तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और डीसीपी ने कहा कि आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ नहीं जाएगा। पुलिस ने 3 महीने से फरार चल रहे बदमाश को कड़ी मशक्कत के बाद अरेस्ट किया है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिजीत सिंह सांगा 25000 रुपए के इनामी बदमाश शिवा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे छुड़ाने के लिए अपने समर्थकों के साथ जाकर थाने पर डट गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 25000 के इनामी बदमाश को निर्दोष बताते हुए कहा कि युवक पर फर्जी केस बनाकर पुलिस द्वारा उसे जेल भेजा जा रहा है। हमारे मौके पर आने के 4 घंटे बाद भी पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा है और उसका चालान कर दिया गया है। युवक का पुलिस कहीं एनकाउंटर नहीं कर दे। उन्होंने कहा कि इससे महाराज यानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार का नुकसान होगा।
दरअसल 30 मार्च को लोधवा खेड़ा धारमखेड़ा निवासी गुड्डी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि गांव के रहने वाले चंद्रशेखर एवं शिवा समेत 8 लोगों ने उसके बेटे विशाल पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर हत्या के प्रयास एवं बलवा समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। मुख्य आरोपी शिव पिछले 3 महीने से फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस द्वारा उसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए बुधवार को शिवा को अरेस्ट कर लिया था। शिवा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक अभिजीत सांगा रात के अंधेरे में ही समर्थकों के साथ थाने पर जाकर वहां डेरा डालकर बैठ गए। उनका कहना था कि पुलिस बेगुनाह शिवा को जेल भेज रही है और उसके पर फर्जी कैसे बनाते हुए गलत तरीके से उसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है।
थाने के भीतर भाजपा विधायक के हाई वोल्टेज ड्रामें को देखते हुए सर्किल के अलावा एसीपी करनैलगंज महेश कुमार एवं डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम भी मौके पर पहुंच गए और डीसीपी सेंट्रल ने आरोपी को किसी भी सूरत में छोड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा है कि पुलिस की जांच में शिवा हत्या के प्रयास का आरोपी है और वह पिछले 3 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद अरेस्ट किया है।