भडकी प्रधानाध्यापिका की बीजेपी एमएलए को दो टूक- आप कोई ब्रहमा नही
प्रयागराज। अटल जयंती के मौके पर स्कूल परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं दिए जाने पर बुरी तरह से एमएलए पर भड़की प्रधानाचार्य ने धमकी दे डाली कि आप कोई ब्रम्हा नहीं है, हमें सस्पेंड करा दें, हमारी जान तो नहीं ले लेंगे। बीएसए ने इस मामले को लेकर प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।
दरअसल रविवार को प्रयागराज के नैनी में स्थिति स्कूल के भीतर भारतीय जनता पार्टी के एमएलए पीयूष रंजन निषाद ने अपने समर्थकों के साथ अटल जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मामले की जानकारी स्कूल की प्रधानाध्यापक को नहीं दी गई थी। कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची प्रधानाध्यापिका करछना के विधायक पियूष रंजन निषाद पर बुरी तरह से भड़क गई। एमएलए ने जब प्रधानाचार्य को यह समझाने का प्रयास किया कि आयोजन स्थल केवल स्कूल ही नहीं है बल्कि पंचायत भवन का भी प्रांगण है तो प्रधानाध्यापिका ने कहा कि यह कैंपस जितना पंचायत भवन का है उतना ही स्कूल का भी है। मैं विद्यालय की प्रिंसिपल हूं। लेकिन मुझे आयोजन की एक सूचना तक नहीं दी गई है। क्या मेरा कोई औचित्य नहीं है? मेरा कोई अस्तित्व नहीं है? मुझे बस एक सूचना चाहिए थी कि मेरे कैंपस में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जब मौके पर मौजूद लोग प्रधानाध्यापिका को समझाने की कोशिश करते हैं तो वह कहती है कि मैं गलत नहीं हूं। इस बातचीत के दौरान एक युवक गुस्से में आ जाता है तो प्रधानाध्पिका उसे सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहती है कि आप कोई ब्रम्हा नहीं है। मुझे सस्पेंड करा दीजिए। हमारी जान तो नहीं ले लेंगे। हमारी रोजी-रोटी यहीं से नहीं चलती है। इस मामले का वीडियो जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया तो उन्होंने प्रधानाचार्य को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है