BJP एमएलए को हुई जेल-फर्जी मार्कशीट पर पत्नी को लड़ाया था चुनाव

BJP एमएलए को हुई जेल-फर्जी मार्कशीट पर पत्नी को लड़ाया था चुनाव

नई दिल्ली। फर्जी मार्कशीट के आधार पर पत्नी को पंचायत चुनाव लड़ाने के आरोपी भाजपा विधायक की जमानत अर्जी को न्यायालय की ओर से खारिज कर दिया गया है। जिसके चलते एमएलए को जेल भेज दिया गया है।

राजस्थान के उदयपुर जनपद में निचली अदालत में आत्म समर्पण करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक अमृत लाल मीणा की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है। भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा ने पत्नी को फर्जी मार्कशीट के आधार पर पंचायत चुनाव लड़ाने के मामले में न्यायालय के सम्मुख पेश होकर आत्मसमर्पण कर दिया था। न्यायालय द्वारा जमानत अर्जी खारिज करने के बाद भाजपा विधायक को जेल भेज दिया गया है। दरअसल वर्ष 2015 में भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा ने अपनी पत्नी को सेमारी सरपंच पद का चुनाव लड़ाया था। मिली वोटों के आधार पर भाजपा एमएलए की पत्नी शांता देवी सरपंच का चुनाव जीत गई थी।

भाजपा एमएलए अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी की प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सुगना देवी ने नामांकन के दौरान पेश की गई मार्केशीट को फर्जी बताते हुए इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच पड़ताल के दौरान मार्कशीट फर्जी पाई गई। शांता देवी के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई और वह इस समय जमानत के आधार पर जेल से बाहर हैं। उदयपुर एसपी राजीव पचार ने बताया है कि भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा की अंतरिम बेल की अर्जी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया था। भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा की पिछले महीने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद फर्जी मार्कशीट का यह मामला उच्चतम न्यायालय तक जा पहुंचा। उच्चतम न्यायालय ने विधायक अमृतलाल मीणा को मामले में 3 हफ्ते में स्थानीय अदालत के सम्मुख आत्मसमर्पण करने के आदेश दिए। इसके बाद विधायक अमृत लाल मीणा ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top