एक वोट से हारने के बाद भाजपा मेयर के माइक का तार निकाला-हुआ हंगामा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मेयर पद का चुनाव जीतने के बाद सदन को संबोधित कर रही भाजपा मेयर के माइक का आप कार्यकर्ताओं ने तार निकाल दिया और धरना देकर बैठ गए। पुलिस डंडे संभालकर नगर निगम सदन के अंदर घुसी और मेयर को घेरकर खड़े आप एवं बीजेपी के पार्षदों को हटाया। पुलिस के सदन में पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों की ओर से जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया गया है।
शनिवार को हुए चंडीगढ़ के मेयर पद के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार जीत हासिल करते हुए मेयर निर्वाचित घोषित कर दी गई है। भाजपा को इस चुनाव में 14 वोट हासिल हुए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 13 मतों से संतोष करना पड़ा है। मतों की गिनती के दौरान आम आदमी पार्टी के एक पार्षद का वोट खारिज कर दिया गया। इसके बाद सदन के भीतर हंगामा खड़ा हो गया और भाजपा की जीत से नाराज हुए आम आदमी पार्टी के पार्षद धरना देकर बैठ गए। आप पार्षदों के धरने पर बैठ जाने के बाद पुलिस डंडे थामकर नगर निगम सदन के भीतर घुसी और मेयर को घेरकर खड़े आप एवं बीजेपी के पार्षदों को वहां से हटाया। पुलिस के सदन के भीतर पहुंचने से आम आदमी पार्टी के पार्षदों की ओर से जोरदार हंगामा कर दिया गया। इसके बाद सदन में अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई है। सभी पार्षदों को मेयर की कुर्सी के पास से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उधर मेयर के भाषण से पहले ही आप पार्षदों की ओर से माइक की तार निकाल दी गई। भारी धक्का-मुक्की के बीच भाजपा की मेयर सदन के भीतर अपना भाषण दे रही है। नवनिर्वाचित मेयर ने सभी का धन्यवाद अदा किया है। इस दौरान उनके पास धक्का-मुक्की होती रही। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की सरबजीत को 14 मत हासिल करते हुए चंडीगढ़ नगर निगम की नई मेयर निर्वाचित घोषित की गई है।