गाड़ी हटाने के विवाद में भाजपा नेता के पुत्र पर हमला- तीन हुए जख्मी
शामली। जनपद के झिंझाना कस्बे में सड़क पर खड़े मैजिक वाहन को हटाने को लेकर भाजपा नेता के पुत्र पर 13 लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया। बीच बचाव के लिए आई महिला एवं युवक के साथ भी आरोपियों द्वारा मारपीट कर दी गई। हमले की इस वारदात को लेकर पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल कस्बे के रहने वाले भाजपा नेता अजय बंसल का पुत्र वंश बंसल अपनी कार को गैरेज में पार्क करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में आंसू अपने मैजिक वाहन में भरे सामान उतार रहा था। वाहन हटाने को लेकर आंसू और वंश में कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई।
आरोप है कि इस दौरान वंंश को घेरकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वंश की चीख पुकार सुनकर घर की महिलाएं एवं युवक शुभम दौड़े, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए घायल वंश को अस्पताल भिजवाया। वंश के पिता अजय बंसल ने मोनू, हिमांशु , अंशुल, शुभम, सतीश, हर्षित, शिवांक, आयुष, रविन्द्र, टीटू, प्रमोद, बृहमपाल, प्रवीण के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।