चलती ट्रेन में थम गई भाजपा नेता की सांस - परिजनों में कोहराम
नैनीताल। रेलगाड़ी में सवार होकर यात्रा कर रहे भाजपा नेता की सांसें थम जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने ट्रेन में मिले शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसकी पहचान कराई। परिजनों को सूचना देते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधम सिंह नगर के बाजपुर के नंदपुर नरकाटोपा के रहने वाले भाजपा नेता 63 वर्षीय अनिल कुमार जोशी पुत्र रामकुमार जोशी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अल्ट्राटेक कंपनी में काम करने वाले अपने बेटे के यहां से डेमू ट्रेन में सवार होकर वापस बाजपुर लौट रहे थे।
जिस समय रेलगाड़ी लाल कुआं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आकर रुकी तो पता चला कि ट्रेन में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल श्याम सिंह और दिनेश सिंह राणा ने शव को नीचे उतारा।
ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हुई है। शव की शिनाख्त कराने के बाद जब पुलिस द्वारा परिजनों को मामले की जानकारी दी गई तो परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।