बीजेपी नेता को दिखाया बाहर का रास्ता- निष्कासित नेता ने भरी हुंकार

बीजेपी नेता को दिखाया बाहर का रास्ता- निष्कासित नेता ने भरी हुंकार

जयपुुुुर। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधानसभा स्पीकर को पार्टी से सस्पेंड करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। निलंबित किए गए भाजपा नेता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पार्टी के नोटिस का जवाब देते हुए उसे सार्वजनिक किया और कहा कि बीजेपी में बाहर से आये नेता पूरी तरह से हावी है। उन्होंने हुंकार भरी है कि वह विधानसभा का इलेक्शन लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को जीत कर दिखाएंगे। बुधवार को प्रेस कलब में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान में पूर्व विधानसभा स्पीकर रहे कैलाश मेघवाल ने पार्टी के नोटिस का जवाब देते हुए उसे सार्वजनिक भी किया।

उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लंबी चौड़ी चिट्ठी लिखकर भेजी है। भाजपा नेता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में इस समय अन्य दलों से निकलकर आए नेता पूरी तरह से हावी हो चुके हैं। सीपी जोशी एनएसयूआई से निकलकर भारतीय जनता पार्टी में आए हैं। ठीक इसी तरह नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी जनता पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए हैं। इन दोनों ही नेताओं का जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से कोई लेना देना नहीं है।


कैलाश मेघवाल ने कहा है कि अर्जुन मेघवाल भ्रष्ट अफसर रहे हैं। उद्योग सेवा से लेकर कलेक्टर तैनात रहने तक अर्जुन मेघवाल ने कई भ्रष्टाचार किए हैं। चूरू में कलेक्टर रहते समय अर्जुन मेघवाल ने सैनिक विधवा के कोटे से हाउसिंग बोर्ड से गलत लोगों को आवंटित किया था। इसकी शिकायत हुई तो एसीबी ने मामला दर्ज किया।

Next Story
epmty
epmty
Top