किडनैप कर भाजपा नेता को कुल्हाड़ी से काटा- JCB में लगाई आग

बीजापुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता का किडनैप करने के बाद नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर उनकी जान ले ली है। इस दौरान निर्माण कार्य में लगी बीजेपी नेता की जेसीबी को भी आग लगाकर लोहे में तब्दील कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाथ नाग को अगवा किया गया। इसके बाद कुल्हाड़ी से प्रहार कर नक्सलियों ने भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया।
जांगला थाना क्षेत्र के कोटा मेटटा में अंजाम दी गई घटना की बाबत पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि थाने से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर भूरी पानी में वन विभाग की ओर से तालाब निर्माण का काम कराया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और वहां पर तालाब निर्माण के काम में लगी बीजेपी नेता की जेसीबी को आग लगा दी।
इस दौरान मौके पर मौजूद भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को नक्सली उठाकर अपने साथ ले गए और कुल्हाड़ी से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद नक्सलियों ने भाजपा नेता की लाश को भूरी पानी और कोक मेंटां के बीच फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचु पुलिस ने भाजपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। इलाके में सर्च अभियान चलाते हुए पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है।