भाजपा नेता कोरोना की चपेट में
गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध भाजपा नेता केशुभाई पटेल को कोरोना संक्रमित पाया गया है।स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी देते हुए बताया की 92 वर्षीय केशुभाई पटेल को उनके आवास पर ही अलग रखा गया है।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनके पुत्र से फ़ोन पर बात की है और उनके पिता के लिए बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा का आश्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि केशुभाई पटेल के निजी सहायक शेतल पंड्या भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
केशुभाई पटेल कोरोना संक्रमित हुए गुजरात के दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री है। उनकी सरकार से बग़ावत कर नयी पार्टी बना कांग्रेस की मदद से मुख्यमंत्री बने शंकरसिंह वाघेला (80) भी कोविड 19 संक्रमण का शिकार हुए थे पर वह स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में अब तक दर्जन भर से अधिक विधायक, सांसद और कई नेता भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। इससे उबरने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद सी आर पाटिल भी शामिल हैं। गुजरात में अब तक संक्रमण के एक लाख 20 हज़ार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और क़रीब 3200 लोग जान गंवा चुके हैं हालाँकि एक लाख से अधिक स्वस्थ भी हो चुके हैं।
वार्ता