नरसिंहानंद के बयान पर भड़की भाजपा नेता ने यति को बताया शांति का दुश्मन
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी की नेता ने यति नरसिंहानंद की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए उन्हें शांति का दुश्मन करार दिया है और उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिए जाने की डिमांड उठाई है। उधर जम्मू और कश्मीर के मुत्ताहिदा मजलिस ए उलेमा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री को लिखी गई चिट्ठी में यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
सोमवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर दिए गए बयान पर विवाद जारी है।
भारतीय जनता पार्टी की नेता दरख़्शां अंर्दाबी ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें एक परजीवी बताया जो शांति का दुश्मन है। भाजपा नेता ने कहा है कि पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
उधर मुत्ताहिदा मजलिस ए उलेमा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि यति नरसिंहानंद की भड़काऊ बयानबाजी से मुसलमानों के बीच भावनात्मक संकट तैयार किया गया है, जिससे बड़े स्तर पर अशांति की आशंकाएं भी उत्पन्न हो गई है। संगठन का कहना है कि किसी भी लोकतांत्रिक समाज में बोलने की आजादी होती है लेकिन यह नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का लाइसेंस नहीं देती है।