कार चला रही भाजपा नेत्री जिंदा जली- फोन कॉल से हुई पहचान

कार चला रही भाजपा नेत्री जिंदा जली- फोन कॉल से हुई पहचान

मुरादाबाद। कार में सवार होकर अकेले ही जा रही भाजपा नेत्री की गाड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में लगी आग में भीतर बैठी भाजपा नेत्री बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद गंभीर रूप से घायल भाजपा नेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को घर ले गए।

मुरादाबाद की काशीराम कॉलोनी में रहने वाली चंद्र नगर मंडल भाजपा उपाध्यक्ष सरिता सिंह आधी रात के बाद तकरीबन 1:00 बजे कार में सवार होकर नूरपुर से चलकर मुरादाबाद स्थित अपने घर जा रही थी।


कार को खुद ही चलाकर जा रही भाजपा नेत्री सरिता सिंह जिस समय नूरपुर- मुरादाबाद रोड पर स्थित कुमखिया चौकी के सामने पहुंची तो उसी समय सामने से तेज रफ्तार के साथ दौड़ते हुए आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की टक्कर लगते ही कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें आग जल उठी। आग की लपटों में फांसी बीजेपी नेत्री सरिता सिंह बुरी तरह से झुलस गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नौगांवा सादात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार के भीतर फंसी भाजपा नेत्री को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।


इस दौरान सरिता के मोबाइल पर परिजनों की कॉल के माध्यम से भाजपा नेत्री की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन बीजेपी नेत्री के शव को घर ले गए हैं।

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया है कि इस मामले को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि दुर्घटना करके फरार हुए चालक एवं ट्रक को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top