BJP नेता के अपने होटल में बैठे बैठे निकल गए प्राण- दो कर्मचारी गंभीर
मथुरा। नेशनल हाईवे पर स्थित अपने होटल के भीतर बैठे भाजपा नेता के कुर्सी पर बैठे-बैठे प्राण निकल गए हैं। सोफे के पीछे फर्श पर गिरे भाजपा नेता के तुरंत प्राण निकल गए। होटल के दो कर्मचारियों की हालत भी गंभीर होना बताई गई है। परिवार के लोगों ने भाजपा नेता की जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से मामले की जांच की गुहार लगाई है।
मथुरा के जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर कोसी नेशनल हाईवे पर स्थापित किए गए मुनि होटल के भीतर नरेश चौधरी जो नंदगांव मंडल के भाजपा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वह रविवार की रात तकरीबन 10:00 बजे अपने घर से निकलकर होटल पर पहुंचे थे। सोमवार की तड़के आम तौर पर सवेरे 4:00 बजे खुल जाने वाला होटल जब सवेरे 6:00 बजे तक भी नहीं खुला तो बराबर में रहने वाले युवक ने मौके पर पहुंचकर शीशे से झांककर देखा तो नरेश चौधरी तथा होटल के दो कर्मचारी जमीन पर गिरे हुए थे।
उसने तुरंत पुलिस और परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। परिवार के सभी लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने भाजपा नेता नरेश चौधरी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी दोनों कर्मचारी संतोष एवं मोहन गंभीर हालत के चलते अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती किए गए हैं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें दिखाई दिया कि 30 मिनट तक नरेश चौधरी तड़पते हुए दिखाई दे रहे हैं। परिवार के लोगों ने भाजपा नेता की जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की डिमांड की है। पुलिस से कहा है कि वह इस बात की जांच करें कि भाजपा नेता को किसने और क्यों जहर दिया है। पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।