रंगीनी मिजाजी में फंसा BJP नेता- बोला मुझे 72 नहीं र्सिर्फ दो हूर चाहिए

रंगीनी मिजाजी में फंसा BJP नेता- बोला मुझे 72 नहीं र्सिर्फ दो हूर चाहिए

बरेली। महिला पर हनीट्रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाला भाजपा नेता रंगीन मिजााज के चक्कर में फंस गया। अब भाजपा नेता की ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमे वह महिला से अश्लील बातें करते हुए गाली का इस्तेमाल कर रहा है और उससे निकाह करना का भी दावा कर रहा है। ऑडियो में भाजपा नेता द्वारा कहा कि मुझे 72 हूंर नहीं सिर्फ दो हूं चाहिए, तुम मेरी छोटी बेगम हो। हालांकि भाजपा नेता द्वारा यह ऑडियो फर्जी बताकर आवाज की कॉपी बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने 10 अक्टूबर को महिला नेत्री फरहा मुस्कान के विरूद्ध बारादनी थाने पर हनीट्रेप का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। एक दिन पूर्व अनीस ने बिथरी थाने में दो यूट्यूबर आशीष मैसी और डॉ. सैयद शाहबुद्दीन के विरूद्ध महिला के उत्पीडन्न की वीडिरूो वायरल करने की धमकी देने और रंगदारी मांगने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया।

शुक्रवार को भाजपा नेत्री फरहा मस्कान की बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल हुआ। एक के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किये गये। कथित ऑडियो में अनीस अश्लील भाषा और गाली-गलौच का इस्तेमाल कर रहा है। ऑडियो वायरल होते ही हडकम्प मच गया। वायरल ऑडियो में मेरे साथ लखनऊ चलोगी तो मौज करोगी, हम अपनी बातों के बादशाह रहे हैं। पहले वाले को इस्तीफा दे, अभी कररूंगा निकाह, मुझे 72 नहीं सिर्फ दो हूर चाहिए। आप मेरी छोटी बेगम हो। मामला तूल पकड़ते ही रात में ही अनीस ने पार्टी ऑफिस पहुचकर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को पत्र सौंपकर पदमुक्त करने के लिये कहा।

महिला नेत्री फरहा मुस्कान का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फरहा ने अनीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अनीस शादी का झांसा देकर मेरा तलाक करा दिया। तलाक होने के बाद अब मुझे अपना नहीं रहा।

इस मामले को लेकर अनीस अंसारी का कहना है कि ऑडियो पूरी तरह फर्जी है। ऑडियो में मेरी आवाज की कॉपी की गई है। मैनें उस महिला की सहायता जरूर की थी। मेरे उसके साथ किसी तरह के सम्बंध नहीं है। मैं ऑडियो की जांच के लिये भी तैयार हूं। मैंने उस महिला के विरूद्ध हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज कराया था। मुझे बदनाम करने की एक गैंग साजिश कर रहा है।

भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना का कहना है कि अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसाीर ने दायित्व से मुक्त करने के लिये मुझंे पत्र सौंपा है। मैं शनिवार को नेतृत्व को अवगत कराऊंगा, जो निर्देश मिलेंगे, उनका अनुपालन किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top