चावल चोरी के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार- 2 करोड़ से ज्यादा का....
बेंगलुरु। सरकार की अन्न भाग्य योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को देने के लिए सरकारी गोदाम के भीतर रखें 6000 कुंतल से भी ज्यादा खाद्यान्न गायब होने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा नेता जब पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो पुलिस ने दबिश देते हुए 6077 कुंतल चावल चोरी होने के मामले में भाजपा नेता को घर पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को सरकारी गोदाम से 6077 कुंतल खाद्यान्न गायब होने के मामले में कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के नेता मणिकांत राठौर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। तकरीबन 2 करोड रुपए से भी ज्यादा कीमत का चावल चोरी होने के मामले में भाजपा नेता अमरकांत राठौर की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा भाजपा नेता के कलबुर्गी शाहपुर स्थित आवासीय की गई है।
गिरफ्तारी से पहले पुलिस द्वारा मणिकांत टैगोर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। भारतीय जनता पार्टी के नेता जब पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश नहीं हुए तो बुधवार को पुलिस ने पूरा होमवर्क करने के बाद भाजपा नेता मणिकांत राठौर के कलबुर्गी शाहपुर स्थित आवास पर पूरे लाव-लश्कर के साथ दबिश दी और भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि चोरी हुआ तकरीबन तो करोड रुपए से भी ज्यादा का 6077 क्विंटल चावल यादगार जनपद के एक सरकारी गोदाम से गायब हुआ था। गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता मणिकांत राठौर ने वर्ष 2023 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।