BJP उन लोगों को गले लगा रही है, जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा- महबूबा

BJP उन लोगों को गले लगा रही है, जो भारत की सुरक्षा के लिए खतरा- महबूबा
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जिन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानती थी, अब उन्हें गला लगी रही है।

महबूबा ने कहा कि भाजपा "गंदी" राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एवं जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने हाल ही में अदालत के आदेश पर रिहा हुए इस्लामिक विद्वान मौलाना मुश्ताक अहमद वीरी के आवास पर पहुंची थीं।

उन्होंने कहा, “भाजपा नेता द्वारा पीएसए लगाए गए धार्मिक नेताओं को अब रिहा और सम्मानित किया गया है। पहले उन पर सत्तारूढ़ दल द्वारा सुरक्षा के लिए खतरा होने का आरोप लगाया गया था। वे गंदे राजनीतिक खेलों में संलग्न हैं। आश्चर्य है कि उसी अपराध के आरोपी अन्य प्रचारकों को मुक्त करने में क्या लगेगा? इश्फाक बुखारी, अब्दुल माजिद डार, मंजूर मिस्बाही और फैयाज शाह अभी भी जेल में बंद हैं।”

उल्लेखनीय है कि नौक सितंबर को, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने कश्मीर के दो मौलवियों मौलाना अब्दुल रशीद दाऊदी और मुश्ताक अहमद वीरी की हिरासत को रद्द कर दिया था। ये दोनों पिछले साल से हिरासत में थे। बरेलवी विद्वान दाऊदी, "तहरीक ए सौतुल औलिया" का प्रमुख हैं। वहीं वीरी अनंतनाग में जमीयत अहले हदीस (जेएएच) का धार्मिक नेता है। सुश्री अंद्राबी ने एक्स पोस्ट में बताया था कि वह वीरी के घर गयी थीं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top