BJP को अरुणाचल के रुझानों में बहुमत - सिक्किम में SKM ने किया क्लीन..

नई दिल्ली। अरुणाचल और सिक्किम में हुए विधानसभा के चुनावों के मतों की गिनती निरंतर जारी है। 60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत हासिल हो गया है। उधर 32 सीटों वाली सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ एसकेएम क्लीन स्वीप की तरफ आगे बढ़ते हुए विपक्षियों को बुरी तरह से मात दे रहा है।
रविवार की सवेरे शुरू हुई अरुणाचल एवं सिक्किम विधानसभा चुनाव की मतगणना निरंतर जारी है। अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में 60 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल कर चुकी है। सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और पवन कुमार चामलिंग की अगवाई वाले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच मुकाबला होने की संभावना है।
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से भी सिक्किम विधानसभा चुनाव में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे गए हैं। 32 सीटों वाली सिक्किम विधानसभा में फिलहाल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा विपक्षियों को मात देते हुए क्लीन स्वीप की तरफ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2019 में हुए विधानसभा के चुनाव के दौरान प्रेम सिंह तमांग की अगवाई वाली एसकेएम ने 17 सीटें जीती थी, जबकि एचडीएफसी ने 15 सीटें हासिल की थी।
60 सीटों वाली अरुणाचल विधानसभा में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस केवल 19 सीटों पर इलेक्शन लड़ रही है।