BJP ने बदल दिए जिलाध्यक्ष- विजय शुक्ला का पत्ता साफ- इन्हें मिली कमान
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। मुजफ्फरनगर के मौजूदा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला का पत्ता साफ करते हुए पहले जिला अध्यक्ष रह चुके सुधीर सैनी को एक बार फिर से जिले की कमान सौंप गई है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशीय नेतृत्व ने जनपद के जिला अध्यक्ष की कमान पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी को सौंपी है।
मौजूदा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला का पत्ता साफ कर दिया गया है। जिला अध्यक्ष पर गाज गिरने की पहले से ही उम्मीदें लगाई जा रही थी। क्योंकि मौजूदा जिला अध्यक्ष ने जब से जनपद में बीजेपी की कमान संभाली थी, उस वक्त से ही मतदाताओं का पार्टी से मोह भंग सा हो चला था। जिसके चलते नगर निकाय के चुनाव में पार्टी के हाथ केवल मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद की सीट ही हाथ लग सकी थी। जबकि जनपद में दो नगर पालिका सीटों के अलावा आठ नगर पंचायत की सीटें हैं। जिनमें से खतौली नगर पालिका परिषद की सीट आरएलडी के खाते में गई थी जिले की आठ नगर पंचायत में भी बीजेपी के एक भी सीट हाथ नहीं लग सकी थी।
इसके अलावा खतौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को सपा आरएलडी बंधन के हाथों हार झेलने को मजबूर होना पड़ा था। अन्य छोटे-बड़े इलेक्शन में भी पार्टी को अपेक्षित कामयाबी हाथ नहीं लग सकी थी। वैसे सुधीर सैनी को दोबारा से भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपना कोई नया फैसला नहीं लग रहा है, क्योंकि सुधीर सैनी के पहले से ही जिला अध्यक्ष बनने के शत प्रतिशत कयास लगाए जा रहे थे जो अब कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं।