BJP कैंडिडेट की हार पड़ी भारी- गंवाने पड़े आधे सिर व मूंछों के बाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट को मिली हार के बाद एक समर्थक को अपनी आधी मूंछ और सिर के आधे बाल गंवाने पड़े हैं। अब समर्थक को आधी मूंछ और सिर के बाल के साथ ही गांव में घूमना पड़ेगा।
दरअसल छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की खल्लारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली अलका नरेश चंद्राकर की जीत के लिए गांव बिहांझर के रहने वाले डेहरा राम यादव ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गांव दर गांव घूम कर खूब प्रचार किया था। जिसके चलते डेहरा राम यादव अपनी पार्टी प्रत्याशी की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे। डेहरा राम यादव ने अलका नरेश चंद्राकर की जीत का दावा करते हुए कहा था कि अगर अलका नरेश चंद्राकर की इन विधानसभा चुनाव में जीत नहीं होती है तो वह अपनी आधी मूंछ और आधे सिर के बाल मुंडवा लेंगे और उसके बाद पूरे गांव में घूमेंगे।
रविवार को जब विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती हुई तो दुर्भाग्य से भाजपा प्रत्याशी अलका नरेश चंद्राकर चुनाव हार गई। परिणाम आने के बाद डेहरा राम यादव ने अपना वायदा पूरा करते हुए बारबर की दुकान पर पहुंच कर अपनी आधी मूंछ और आधे सिर के बाल मुंडवा लिए और उन्होंने गांव में चक्कर लगाया।
आधा सिर और आधी मूंछ मुंडवाने के बाद अब डेहरा राम यादव के इस अनोखे बीजेपी प्रेम की आसपास के गांव में जमकर चर्चा हो रही है। साथ ही डेहरा राम यादव का फोटो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह आधी मूंछ एवं आधे सिर के बाल के साथ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है।