आंधी ने उड़ाया BJP प्रत्याशी का डेरा तंबू- पुलिस को थामने पड़े तंबू

आंधी ने उड़ाया BJP प्रत्याशी का डेरा तंबू- पुलिस को थामने पड़े तंबू

रायबरेली। तेज रफ्तार के साथ आई आंधी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित की गई जनसभा के पंडाल को उखाड़ कर ले गई। आंधी आने से मची अफरा तफरी के बीच पुलिस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उड़ते तंबू को बचाया।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री दिनेश सिंह के पक्ष में रिफॉर्म क्लब के भीतर प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक को आमंत्रित किया गया था।

लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर आयोजित की गई जनसभा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह के अलावा डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश सिंह सभा में शामिल होने के लिए आए लोगों से भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील करने को पहुंच गए थे।

इसी बीच मौसम ने करवट बदली और तेज रफ्तार के साथ आंधी शुरू हो गई। लोग जब तक इससे संभल पाते उससे पहले ही तेज रफ्तार से आई आंधी ने भाजपा के कार्यक्रम का तंबू उखाड़ दिया।

तेज आंधी में जब तंबू के साथ पाइप भी उखड़ने लगे तो अनहोनी को टालने के लिए पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाइपों को किसी तरह सामूहिक प्रयास कर उखड़ते पाइपों को संभाल कर किसी अनहोनी को होने से बचाया। आंधी की वजह से कार्यक्रम में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई और मंच से किसी तरह की घोषणा किए जाने से पहले ही यह कार्यक्रम खुद में खुद समाप्त हो गया।

Next Story
epmty
epmty
Top