BJP प्रत्याशी की निर्दलीय से भिड़ंत पर्ची बांटने को लेकर मारपीट
रांची। राज्य विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकंड फेज में आज सवेरे 7:00 बजे शुरू हुआ 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान तेजी के साथ जारी है। शाम 5:00 बजे तक चलने वाले मतदान के अंतर्गत 11:00 तक 31.37 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। इस बीच धनबाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं निर्दलीय कैंडिडेट के समर्थ को के बीच वोटरों को पर्ची बांटने को लेकर मारपीट हो गई है।
बुधवार को झारखंड के धनबाद में सांसद ढुल्लू महतो के भाई और राज्य की बाघमारा विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो एवं निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव के समर्थकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई है।
वोटरों को पर्ची बांटने को लेकर हुई इस भिड़ंत में दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए आपस में मारपीट कर रहे दोनों उम्मीदवारों के का समर्थकों को डंडे फटकार कर शांत कराया है।