टोल प्लाजा पर भाजपाइयों की बसें आपस में भिड़ी- मची चीख पुकार

टोल प्लाजा पर भाजपाइयों की बसें आपस में भिड़ी- मची चीख पुकार

जयपुर। भजनलाल सरकार के 1 साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बसों की टोल प्लाजा पर आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जख्मी हुए तीन लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

मंगलवार को राजस्थान की भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दादिया पहुंच गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री यहां पर 45000 करोड रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।

उधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अजमेर जनपद से आ रही कार्यकर्ताओं की बस किशनगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर हादसे का शिकार हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की दो बसों की किशनगढ़ टोल प्लाजा पर भिड़ंत होने से मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

अजमेर के नसीराबाद और किशनगढ़ से आ रही भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों की आपस में भिड़ंत होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से हादसे में जख्मी हुए तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की स्कॉर्पियो सवाई माधोपुर में ट्रक के साथ भिड़ गई थी, इसमें घायल हुए कर नेता अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top