BJP ने नहीं की खड्से के काम की कद्र, छोड़ सकते हैं पार्टी

BJP ने नहीं की खड्से के काम की कद्र, छोड़ सकते हैं पार्टी

तुलजापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को तवज्जो नहीं दी, लेकिन उन्हें खुद राजनीतिक फैसला लेना चाहिए।

शरद पवार संवाददाताओं द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री खड्से के राकांपा में भविष्य में शामिल होने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि एकनाथ खडसे भाजपा का दामन छोड़ सकते हैं। इसके अलावा उनके इस्तीफे की खबर की चर्चा हो रही है। महाराष्ट्र में एकनाथ खड्से के राकांपा में शामिल होने की भी चर्चा है।

शरद पवार ने कहा कि एकनाथ खड्से पिछले 20 वर्षों में विपक्षी नेता के तौर पर सबसे अधिक प्रभावित करने वाले नेता थे लेकिन भाजपा ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

शरद पवार ने कहा कि कुछ नेता जो पूर्व में पार्टी छोड़ दिये थे वे वापस उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में दोबारा शामिल होने के कुछ मानदंड हैं। उन्होंने अपने करीबी संबंधी पद्मसिंह पाटिल और उनके पुत्र राणा जगजीत सिंह जिन्होंने उस्मानाबाद में पार्टी छोड़ दी थी उनका नाम लिये बगैर कहा कि उन्हें पार्टी में प्रवेश नहीं मिलेगा और वे जहां वहां खुशी से रहें।

एकनाथ खड्से के संबंध में उन्होंने कहा कि भाजपा ने एकनाथ खड्से के काम पर ध्यान नहीं दिया इसलिए शायद एकनाथ खड्से उस पार्टी में जाना चाहते होंगे जहां उनके काम की कद्र हो।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top