बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप- घरेलू पक्षियों को मारने का फैसला
नई दिल्ली। अलाप्पुझा जनपद के दो स्थानों पर बर्ड फ्लू फैलने के मामले सामने आने के बाद आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। बर्ड फ्लू की सूचना के बाद अलर्ट मोड पर आए प्रशासन घरेलू पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।
बृहस्पतिवार को केरल के अलाप्पुझा जिले के दो स्थानों पर पक्षियों के बीच बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पक्षियों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना पर अधिकारियों की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की।
मामले की गंभीरता के मददेनजर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई अधिकारियों की बैठक में फैसला लिया गया है कि जहां पर बर्ड फ्लू के मामले मिले हैं, उसके 1 किलो मीटर के दायरे में घरेलू पक्षियों को मारने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक एडथवा ग्राम पंचायत के वार्ड एक के क्षेत्र तथा चेरुथाना ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 3 के एक अन्य क्षेत्र में पाली गई बत्तखों के भीतर बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है।