बिपरजॉय ने ढहाया कहर- 940 गांव की बत्ती गुल- पानी में जलमग्न गांव

बिपरजॉय ने ढहाया कहर- 940 गांव की बत्ती गुल- पानी में जलमग्न गांव

नई दिल्ली। गुजरात के जखो तट से टकराने के बाद कच्छ एवं सौराष्ट्र समेत 8 जनपदों में भारी तबाही के निशान छोड़ने के बाद तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान में अपनी एंट्री कर गया है। तूफान को लेकर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इलाके में चल रही तेज हवाओं की वजह से कई जगह जमीन पर खड़े पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़कर जमीन पर आ गिरे हैं। बाड़मेर और जालौर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जालोर में आज सवेरे तक 69 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में भी आंधी और बारिश अपना कहर बरपा रहे हैं। बाड़मेर एवं सिरोही में चल रही तूफानी हवाओं की वजह से पेड़ और बिजली के खंभे उखाड़ कर जमीन पर आ गिरे हैं।


शुक्रवार को राजस्थान में प्रवेश करने से पहले तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के कच्छ एवं सौराष्ट्र समेत 8 जनपदों में जमकर अपना कहर बरपाया है। बिपरजॉय तूफान के कारण भावनगर में हुई 2 लोगों की मौत के अलावा तकरीबन दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। तूफान के चलते अभी तक 94000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है।

बिपरजॉय तूफान बृहस्पतिवार की देर शाम कच्छ के जखौ से टकराया था जिसके बाद शुरू हुआ लैंडफॉल का सिलसिला आधीरात तक लगातार चलते हुए अपना कहर बरपाता रहा। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 115 से लेकर 125 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही। जिसके चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। शुक्रवार को राजस्थान में एंट्री करने वाले तूफान बिपरजॉय ने 940 गांवों की बिजली गुल कर दी है और जगह जगह चल रही तेज हवाओं के कारण पेड और बिजली के खंभे धराशाई हो रहे है।

Next Story
epmty
epmty
Top