बिन फेरे हम तेरे-बीच सड़क भरी दुल्हन की मांग- माला डाल रचाई शादी

बिन फेरे हम तेरे-बीच सड़क भरी दुल्हन की मांग- माला डाल रचाई शादी

वाराणसी। हिंदी फीचर फिल्म बिन फेरे हम तेरे की तर्ज पर चलते हुए बगैर पंडित और बगैर अग्नि के सात फेरे लिए युवक एवं युवती पति पत्नी बन गए है। परिजनों के विरोध के बावजूद प्रेमी युगल ने बीच सड़क पर शादी रचाई एवं पड़ोसियों एवं राहगीरों को अपनी इस सड़क छाप शादी का साक्षी बनाया। दरअसल वाराणसी के थाना लालपुर पांडेयपुर के मढवा के रहने वाले अमित कुमार का पिछले तकरीबन 3 साल से गांव में ही रहने वाली लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बालिग होने के साथ सजातीय होने की वजह से लड़का और लड़की शादी के लिए सहमत थे।

अमित ने अपने परिजनों को इस शादी के लिए राजी कर लिया था। लेकिन लड़की के परिजन इस शादी के लिए रजामंद नहीं थे और वह इस शादी का विरोध कर रहे थे। शनिवार को जब अमित युवती के घर पहुंचा तो परिजनों ने उसके घर आने पर नाराजगी जताई और हंगामा किया। लड़की ने लालपुर पांडेयपुर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने युवक एवं युवती को अलग अलग बैठाकर वार्ता की तो लड़का लड़की आपस में शादी की जिद पर अड़े रहे।


इसके बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दोनों ने शादी की औपचारिकताएं पूरी करते हुए पड़ोसियों द्वारा लाकर दी गई माला एक दूसरे के गले में डाली और लडके ने युवती की मांग में भरा। लड़की के घर के बाहर की युवक ने अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर बना और उसे दुल्हन बना लिया। पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा दुल्हन अपने घर पहुंचे। पुलिस ने युवती के परिजनों को किसी भी तरह शांति भंग नहीं करने की हिदायत दी है।

epmty
epmty
Top