यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइकर्स का मौत का खेल- स्टंट से यातायात बाधित

नोएडा। बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेस वे पर निकले स्टंट बाजों ने मौत का खेल दिखाते हुए अपने स्टंट से यातायात व्यवस्था को बाधित कर दिया। जीरो प्वाइंट से जेवर तक के मार्ग पर युवकों ने तेजी से बाइक दौड़ाते हुए खतरनाक स्टंट दिखाएं।
मेट्रो सिटी के रूप में विख्यात हो चुके ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार युवकों के स्टंट का खतरनाक खेल देखने को मिला है। बाइक पर सवार होकर एक्सप्रेस वे पर निकले युवाओं ने 0 प्वाईंट से लेकर जेवर तक के मार्ग पर अपने स्टंट का आतंक बिखेरते हुए एक्सप्रेस वे पर अन्य गाड़ियों के पहिए थाम दिए। स्टंट इतना खतरनाक था कि एक्सप्रेस वे से होकर गुजर रही अन्य गाड़ियों के चालकों को किसी हादसे से बचने के लिए अपनी गाड़ियां किनारे पर रोकनी पड़ी।
पूरी तरह जान हथेली पर लेकर निकले हुड़दंगियों ने एक टायर पर बाइक चलाते हुए एक्सप्रेस वे पर लंबी दूरी तय की। स्टंट बाज की बाइकों के साइलेंसर निकालने की वजह से उनकी आवाज इतनी तेज आवाज थी कि बाईकों के एक्सप्रेस वे पर चलते समय आसपास में कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था।
बाइकर्स गैंग नॉलेज पार्क से चलकर ईकोटेक-1, दनकौर, रबूपुरा और जेवर कोतवाली क्षेत्र से अपना आतंक मचाते हुए निकला। आचार्य जनक तथ्य यह है कि 38 किलोमीटर की इस दूरी में स्थित किसी भी पुलिस चौकी पर बाइकर्स गैंग को कहीं भी रोकने की कोशिश नहीं की गई। हालांकि बाइकर्स गैंग के आतंक की यह घटना एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।