प्रमोशन के लिए बाइक स्टंट- जानलेवा स्टंटबाजी पर जुर्माना व एफआईआर

कानपुर। बाइक के प्रचार प्रसार के लिए स्टंटबाजी कराने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर स्टंटबाजी में इस्तेमाल की गई बाइकों का 15-15 हजार रुपए का चालान किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से स्टंटबाजों में अब हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल औद्योगिक नगरी कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहे के पास स्थित पार्क के भीतर बाइक बनाने वाली एक कंपनी की ओर से सोमवार को प्रचार प्रसार के लिए बाइकों को लगाया गया था। इस दौरान आयोजित की गई स्टंटबाजी में ड्राइवर ने तरह-तरह के स्टंट लोगों को आकर्षित करने के लिए दिखाएं।
अलग-अलग बाइकों के माध्यम से स्टंट बाज लोहे के 1 घेरे के भीतर स्टंट बाजी करते हुए अपने करतब दिखा रहे थे। स्टंट बाजी के माध्यम से बाइक की छमता को पब्लिक के सामने दिखाया जा रहा था। मौके पर मौजूद लोग तालियां बजाते हुए स्टंट कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन कर रहे थे इस दौरान कुछ लोगों ने स्टंट कर रहे। स्टंटबाजी देख रहे कुछ लोगों ने बाईक कंपनी के कर्मचारियों का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार को यह मामला उजागर होने के बाद पब्लिक ने कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को जब कटघरे में खड़ा करना शुरू किया तो नींद से जागी पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया है कि स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइकों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है। बाइकों के ऊपर 15-15 हजार रूपये का जुर्माना भी किया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से इस स्टंट बाजी की इजाजत नहीं ली गई थी।