बोलेरो में फंसे बाइक सवार को 1 किलोमीटर घसीटा- उपचार के दौरान मौत

संभल। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर के बाद गाड़ी में फंसे बाइक को तकरीबन 2 किलोमीटर तक घसीटा गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक की ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है।
सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 47 सेकंड के वीडियो में तेज रफ्तार बोलेरो बाइक को घसीटते हुए अपने साथ ले जा रही है। सड़क पर बोलेरो के साथ घिसटती जा रही बाइक से चिंगारी निकल रही है।
बोलेरो पर बीजेपी का लोगो लगा है और उसके ऊपर ग्राम प्रधान लिखा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट की यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के असमोली बाईपास पर हुई थी, जिसमें बोलेरो के पीछे चल रही गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने हादसे का यह वीडियो बनाया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।
Next Story
epmty
epmty