फॉलोअर्स बढ़ाने को REEL के लिए बाइक सवार का हाईवे पर जानलेवा स्टंट

फॉलोअर्स बढ़ाने को REEL के लिए बाइक सवार का हाईवे पर जानलेवा स्टंट

फिरोजाबाद। फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए बाइक सवार युवक ने हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए REEL बनाई। वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस अब रीलबाज को खोज कर उसके खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।

दरअसल देश भर के युवाओं में इस समय सोशल मीडिया पर लाइक्स प्राप्त करने एवं फॉलोअर्स बढ़ाने की होड इस कदर मची हुई है कि वह अपने साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे हैं।

आगरा के रहने वाले राजा यादव नाम के युवक ने फिरोजाबाद हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए बाइक पर सवार होकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए बनाए।

वीडियो में युवक तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही बाइक को डिवाइडर पर चढ़ाने से लेकर अन्य खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है।

एक वीडियो में तो निरंकुशता की सभी हदों को पार करते हुए स्टंटबाज युवा ने पुलिस गाड़ी को भी पीछे छोड़ते हुए आगे निकल कर अपने स्टंट दिखाये है। लेकिन पुलिस उसे पकड़ने में असफल रही। अब पुलिस स्टंट बाज युवक को तलाश कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top