ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरायख्वाजा इलाके के सिद्दीकपुर बाजार के पास जौनपुर शाहगंज स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि नगर कोतवाली इलाके का निवासी मोहम्मद आरिफ बाइक से कल देर रात सिद्दीकपुर जा रहा था। इस दौरान वह ट्रक ट्रेलर की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल अवस्था में लोग उसे जिला हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने टेलर को कब्जे में ले लिया । पुलिस ने फरार चालक की खोजबीन शुरू कर दी।

वार्ता

Next Story
Top