जीटी रोड पर बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत- दादा के साथ...

खतौली। शहर के बीच से होकर गुजर रहे संकरे जीटी रोड पर हुए हादसे में तेज रफ्तार रोडवेज की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मौत का निवाला बना युवक दादा के साथ किसी काम के सिलसिले में शहर में आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को शहर के बीच से होकर गुजर रहे जीटी रोड पर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के पास हुए हादसे में थाना क्षेत्र के गांव खानपुर के रहने वाले 22 वर्षीय युवक विनय कुमार पुत्र प्रविंद्र की दुखद मौत हो गई है।
मौत का निवाला बना विनय कुमार अपने दादा के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में शहर में आया था। जिस समय बाइक सवार युवक अपने दादा के साथ अतिक्रमण की चपेट में आये जीटी रोड पर आइसीआइसीआइ बैंक के पास से होता हुआ गुजर रहा था तो इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस में विनय कुमार की बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देखकर जमा हुए लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक ट्रीटमेंट के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत की खबर जैसे ही गांव में परिजनों तक पहुंची तो उनमें बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि शहर के बीच से होकर गुजर रहे जीटी रोड पर दोनों तरफ बुरी तरह से अतिक्रमण का बुरी तरह से मकडजाल फैला हुआ है। जीटी रोड पर बसंत सिनेमा यानी पटेल चौक मौहल्ला काजियान कट के पास सरिया आदि के दुकानदार ट्रैक्टर ट्राली को सड़क पर खड़ी कर उसमें से लोहा उतारते और चढ़ाते हैं। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली के सड़क पर खड़े होने से लगने वाले जाम की तरफ पुलिस द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
अतिक्रमण के मकडजाल में फंसे जीटी रोड के संकरा होने की वजह से इस तरह के हादसे होते रहते हैं। नागरिकों का कहना है कि यदि अतिक्रमण की वजह से जीटी रोड संकरा नहीं हुआ होता तो शायद युवक अपनों से बिछड़ने से बच जाता।