काल बनकर दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार कुचले- दो लोगों की मौत

काल बनकर दौड़ रहे ट्रक ने बाइक सवार कुचले- दो लोगों की मौत

कालाहांडी। सड़क पर फर्राटा भरते हुए काल बनकर दौड़ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें मजदूरी करने जा रहे दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे है। मौके से फरार हुए ट्रक चालक की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

सोमवार को उड़ीसा के कालाहांडी जनपद में हुए एक बड़े हादसे में सड़क पर काल बनकर दौड़ रहे ट्रक ने मजदूरी करने के लिए जा रहे बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। लांजीगढ़ ब्लॉक के ढेपगुड़ा के पास हुए हादसे कै देखते ही अनेक लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

भीड़ में शामिल लोगों ने ट्रक की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को सड़क से उठाकर एक तरफ किया। जब तक दोनों को मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की जाती, उससे पहले ही मजदूरी करने वाले अरुण धांगदामाची एवं पदम लोचन पात्रा की मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस दुर्घटना करके फरार हुए आरोपी चालक की तलाश के लिए दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top