तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद जेसीबी से टकराया बाइक सवार

तेज रफ्तार कार की टक्कर के बाद जेसीबी से टकराया बाइक सवार

बिजनौर। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार की टक्कर के बाद जेसीबी से टकराई बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बृहस्पतिवार को बिजनौर जनपद के धामपुर इलाके में हुई दुर्घटना में हल्दौर थाना क्षेत्र के बल्दिया का रहने वाला 24 साल का पंकज पुत्र नरेश बाइक पर सवार होकर बिजनौर की तरफ जा रहा था।

धामपुर पुल के निकट पहुंचते ही सड़क पर फर्राटा भरती हुई आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे खड़ी जेपी जेसीबी से जाकर टकरा गई।

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी से टकराये पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंकज की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

Next Story
epmty
epmty
Top