बाइक रिक्शा रेहड़े ठेलों का होगा कटान- बिना नंबर की ई रिक्शाएं सीज

बाइक रिक्शा रेहड़े ठेलों का होगा कटान- बिना नंबर की ई रिक्शाएं सीज

मुजफ्फरनगर। जनपद की यातायात व्यवस्था में बाधक बनी बिना नंबर की ई रिक्शा सीज करने के साथ तुरंत खुर्द बुर्द की जाएंगी। इनके अलावा सड़कों पर फर्राटा भर रही बाइक रेहडी और ठेले भी पकड़े जाते ही ठिकाने लगाए जाएंगे।

रविवार को पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे की ओर से जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन एवं सुदृढ़ प्रबंधन के लिए अवैध ई-रिक्शा एवं अनाधिकृत रूप से निर्मित रेहडे ठेले के चालकों एवं स्वामियों को यातायात के नियमों के अनुपालन के निर्देश जारी किए गए हैं ।


पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा है कि चेकिंग के दौरान देखने में आया है कि अधिकांश ई रिक्शाओं के लाइसेंस नहीं है और उनकी फिटनेस, आरसी, इंश्योरेंस तथा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी पूरी नहीं है।

उन्होंने कहा है कि ऐसे ई रिक्शा चालक संपूर्ण कागजात पूरे होने के बाद ही अपनी ई-रिक्शा सड़क पर चलाएंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात ने हिदायत दी है कि चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर तत्काल ई रिक्शा का चालान और सीज की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा है कि अनाधिकृत रूप से निर्मित की गई ई-रिक्शाओं का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। चेकिंग के दौरान ऐसी ई रिक्शा पकड़े जाने पर तत्काल उन्हें चीज कर उनके खुर्द बुर्द की कार्यवाही की जाएगी।

एसपी ट्रैफिक ने कहा है कि ई- रिक्शा जिस उपयोग के लिए बनी है उसी के लिए उसका प्रयोग किया जाएगा। यानी यात्रियों को लाने ले जाने के लिए बनी ई रिक्शा सामान ढोने के काम में नहीं आएगी।

सवारी वाली ई रिक्शा में यदि सामान ढोने का काम किया गया तो संबंधित के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा है कि जनपद में बाइक इत्यादि जोड़कर बनाए गए जुगाड़ वाहन रेहडे ठेले पूरी तरह से प्रतिबंधित है, इसलिए कोई भी जुगाड़ वाहन सड़क पर नहीं चलाया जाएगा।

चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर ऐसे वहां तत्काल जब्त कर खुर्द बुर्द कर दिए जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top