गंग नहर पटरी पर गड्ढे में गिरी बाइक- युवक की मौत पत्नी की हालत गंभीर

गंग नहर पटरी पर गड्ढे में गिरी बाइक- युवक की मौत पत्नी की हालत गंभीर

मेरठ। गंग नहर पटरी पर अवैध खनन करते हुए मिट्टी लेकर दौड़ने वाले डंपरों की वजह से उत्पन्न हुए गड्ढे में गिरी बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है। अस्पताल में भर्ती कराई गई पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पूर्व विधायक ने हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी को अस्पताल में भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

रामराज के माया नगर का रहने वाला रवि अपनी पत्नी रूबी के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वीर नगर जा रहा था। मध्य गंग नहर की पटरी पर शनि मंदिर के निकट विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में उसकी बाइक का पहिया सड़क में उत्पन्न हुए गहरे गड्ढे में जाकर गिर गया, जिससे पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेहोश हुए पति और अपनी मदद के लिए पत्नी चिल्लाती रही। इसी समय मौके से होकर गुजर रहे पूर्व विधायक गोपाल काली दोनों को अपनी गाड़ी से सीएचसी ले गए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल में भर्ती पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूर्व विधायक के मुताबिक सड़क में मिट्टी लदे डंपरों की आवाजाही से उत्पन्न हुए गड्ढों की बाबत विभाग को कई बार जानकारी दी जा चुकी थी, लेकिन विभाग ने गड्ढे भरवाने की जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते युवक की जान चली गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top