ट्रांसफार्मर में लगी आग में धू धू कर जली बाइक- लोगों में मची भगदड़

ट्रांसफार्मर में लगी आग में धू धू कर जली बाइक- लोगों में मची भगदड़

खतौली। सड़क किनारे स्थापित किए गए ट्रांसफार्मर में बिजली के तार गर्म होने के बाद उठी चिंगारी की वजह से आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण करते हुए नजदीक में खड़ी एक राहगीर की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते बाइक भी धू-धू कर जलने लगी। जब तक आग को बुझाया गया उस समय तक बाइक आग में जलकर खाक हो चुकी थी।

रविवार को शहर के बुढ़ाना रोड पर जिस समय लोगों की आम दिनों की तरह आवाजाही चल रही थी और नागरिक अपने काम धंधे के सिलसिले में इधर-उधर आने-जाने में लगे हुए थे। उसी समय नगर के बुढ़ाना रोड पर शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के समीप स्थित नाले पर सड़क किनारे रखे हुए ट्रांसफार्मर के तार गर्म होने लगे।

धीरे-धीरे जैसे ही बिजली के तार गर्म होने के बाद आग की तरह लाल हुए उसी समय उठी चिंगारी ने ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही वह धू-धू करके जलने लगा।

ट्रांसफार्मर के नीचे एक राहगीर की बाइक खड़ी हुई थी, इसे भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रांसफार्मर और बाइक में लगी आग से मौके पर भयावह नजर बन गया। ट्रांसफार्मर और बाइक में आग लगती हुई देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। आसपास खड़ी कारों एवं बाइकों को मौके पर जमा हुए लोगों द्वारा आनन-फानन में वहां से हटाकर दूर खड़ा किया गया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी देने के साथ विद्युत विभाग को भी घटना से अवगत कराया गया।

बिजली विभाग ने शटडाउन लेते हुए बिजली के तारों में दौड़ रहे करंट के धारा प्रवाह को रोका। इसी बीच मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से काफी समय तक मौके पर अफरा-तफरी के हालात बने रहे। जहां पर आग लगने की यह घटना हुई है वह अत्यधिक आबादी और आवाजाही वाला इलाका है। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

epmty
epmty
Top