बाइक बोट घोटाला- सपा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार- ईडी ने की कार्रवाई

बाइक बोट घोटाला- सपा का प्रदेश सचिव गिरफ्तार- ईडी ने की कार्रवाई

नोएडा। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बाइक घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता को अरेस्ट करने से पहले ईड़ी की ओर से सपा नेता के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया था। छापे में सपा नेता के खिलाफ आपत्तिजनक सबूत मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बहुचर्चित बाइक घोटाले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार सिंह उर्फ दिनेश कुमार सिंह गुर्जर की गिरफ्तारी की गई है। बृहस्पतिवार को सपा के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर के जेपी ग्रीन्स स्थित ठिकाने पर छापामार कार्यवाही के दौरान ईड़ी को उसके खिलाफ आपत्तिजनक सबूत मिले थे। इन सबूतों से पता चला था कि दिनेश उन लोगों से पैसों की वसूली का अभियान चला रहा था, जिनके विरूद्ध बाइक बोट घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है।


दिनेश के खिलाफ मिले पैसे वसूलने के आपत्तिजनक सबूतों को प्रवर्तन निदेशालय ने जप्त कर लिया है। दिनेश के खिलाफ पीएमएलए की कार्यवाही ऐसी शिकायतें मिलने के बाद शुरू की गई थी कि वह उन लोगों से पैसों की वसूली कर रहा है जिनके विरूद्ध बाइक बोट घोटाले में पीएमएलए की जांच लखनऊ जोनल दफ्तर द्वारा की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top